Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सरकार बनते ही बनना प्रारंभ हो जाएगी बुढ़वल चीनी मिल- योगी

Spread the love

गुंडों माफियाओं के पैसे से जनता को मिलेगा लाभ- नए भारत का नया उत्तर प्रदशे

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का प्रचार प्रसार अपने चरम सीमा पर है। सपा बसपा कांग्रेस भाजपा पार्टियों के स्टार प्रचारक एक दूसरे विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आज दिन गुरुवार को रामनगर विधानसभा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोंडा बुढ़वल शुगर मिल निकट कटियारा ग्राम के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगर विधानसभा प्रत्याशी शरद कुमार अवस्थी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। श्री योगी ने कहा कि सपा सरकार में लोगों के साथ भेदभाव किया गया लेकिन हमारी सरकार ने सभी को सुविधाएं उपलब्ध कराया। पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज स्कूल डिग्री कॉलेज खोले गए। सपा सरकार में ईद और मोहर्रम पर बिजली मिलती थी लेकिन आज भाजपा सरकार में दीपावली होली पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था है। गुंडा माफियाओ के लिए एक यंत्र खोजा है जिसका नाम है बुलडोजर।

यह यंत्र पैसा भी पैदा करेगा और पैसा यह गुंडा माफियाओं से वसूलकर जनता तक राशन पहुंचाया जाएगा। महाशिवरात्रि व दुर्गा पूजा पर व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई और भविष्य में अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन पढ़ाई व कोचिंग व्यवस्था की जाएगी। बालिकाओं को स्कूटी दी जाएगी। सबको निशुल्क कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। विकलांगों वृद्धों की पेंशन में बढ़ोतरी होगी। बुढ़वल चीनी मिल का बजट पास कर दिया है सरकार बनते ही एक वर्ष के अंदर बुढ़वल चीनी मिल तैयार होकर प्रारंभ हो जाएगी। किसानों की सिंचाई के लिए बिजली फ्री दी जाएगी। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। सपा को सत्ता में लाने का मतलब आतंकियों को समर्थन करने जैसा है। इस मौके पर सांसद बाराबंकी उपेंद्र सिंह रावत पूर्व चेयरमैन राम शरण पाठक ब्लाक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह, रामनगर संजय तिवारी वर्तमान चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेंद्र सिंह, अनंतराम यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश अवस्थी, सहित भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon