गोला गोरखपुर।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के अनुमति से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव दिनेश सिंह ने गोला विकास खण्ड के परसिया मिश्र गांव निवासी कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्र को संगठन में आपके कार्यों पार्टी के प्रति निष्ठा तथा जिलों में आपके संपर्कों को दृष्टिगत रखते हुए आपको 328 चिल्लूपार विधानसभा का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। इनके कोऑर्डिनेटर बनने पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर खुशी जाहिर करते हुए दी बधाई। चिल्लूपार विधानसभा कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर श्री मिश्र ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तथा सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि मुझे विधानसभा कोऑर्डिनेटर का पद सौंपा गया है। मैं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए जी जान लगा दूंगा और शीर्ष नेतृत्व के आदेशों का पालन करूगा।पदासीन किए जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह प्रदेश महामंत्री त्रिभुवन नारायण मिश्रा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम जिला महामंत्री अनुराग पांडेय जिला महामंत्री अनिल सोनकर जिला सचिव गणेश मिश्रा अवधेश मणि त्रिपाठी सच्चिदानंद तिवारी अविनाश त्रिपाठी श्रवण यादव वरिष्ठ पं राम हरी राय जिला सचिव गणेश मिश्रा अनवर हुसैन गणेश पांडेय सहित आदि लोगों ने दी बधाई।
महेंद्र नाथ कांग्रेस का विधानसभा कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर दी गई बधाई



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।