Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने हेतु पुलिस ऑब्जर्वर एवं जनरल ऑब्जर्वर ने संयुक्त रूप से बैठक कर बूथों का लिया जायजा

Spread the love

घुघुली, महराजगंज।जनपद में छठवें चरण मे विधानसभा का चुनाव होना है इसी कड़ी में आज दिनांक 21/02/ 2022 दिन रविवार को जनपद के पांचों विधानसभा सीटों पर आगामी 3 मार्च को मतदान होगा. ऐसे में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है और चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है।इसी क्रम में आज महराजगंज जनपद के घुघली थाना पर चुनाव के बूथों को लेकर बैठक किया गया। मुख्य अधिकारी श्री मित्तल जनरल ऑब्जर्वर (सदर विधानसभा ) और एन अंबिका पुलिस ऑब्जर्वर (पांचों विधानसभा सीट) ने संयुक्त रूप से घुघली थाना के अंर्तगत आने वाले सभी बूथों को लेकर बैठक किया। घुघली थाने पर चली इस बैठक में थाने के अंर्तगत आने वाले संवेदनशील,वेल्युएबल और साधारण सभी बूथों को लेकर चर्चा हुई।जो बूथ काफी संवेदनशील श्रेणी में आते है उन पर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है और ऐसे बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया जाएगा, बैठक में मौजूद पुलिस ऑब्जर्वर एन अंबिका ने बताया की जनपद में जितने भी संवेदनशील बूथ है ऐसे बूथों की निगरानी की जा रही है और ऐसे बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ताकि किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की अराजकता न फैलाया जा सके और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके,इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर सत्यप्रकाश सिंह एस ओ घुघली, एसआई कंचन राय चौकी इंचार्ज कलेक्ट्रेट उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon