बाराबंकी । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बायल मऊ कुटी रेलवे क्रॉसिंग के निकट पूज्य गुरुवर बाबा ज्ञान प्रकाश की उपस्थिति में सरकार द्वारा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सात दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। सत्संग के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद पाया। प्रवचन कर्ता महेंद्र योगी का ललित वर्मा ने भव्य स्वागत किया। हजारी बाबा ने कार्यक्रम आयोजक बाबा ज्ञान प्रकाश जी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। श्री कृष्ण चरित मानस के रचयिता प्रवचन कर्ता महेंद्र योगी ने सत्संग में आए हुए समस्त सत्संग प्रेमियों से अंतिम दिवस पर कहा कि सत्संग के प्रभाव से हमारा जीवन उन्नत होता है। सत्संगति सुखदाई करो रे मन चित लाई। सत्संगति से सब दुखनाशय हृदय लहत सितलाई। सत्संगति शतरूप लखावत एक तत्व दरसाई। उन्होंने कहा जल का स्वभाव होता है नीचे जाना और वायु का स्वभाव होता है ऊपर जाना। धूल वायु का संघ पाकर ऊंचाइयों पर पहुंच जाती है। जल का संघ पाकर कीचड़ बन जाती है ।यह कुसंग और सत्संग का प्रभाव है। धुआं वैसे तो कालिख फैलाने वाला होता है लेकिन धूप अगर घी आदि के साथ मिलकर वह भी पूजा स्थल पर पूजित होने लगता है। यह सत संगत का ही प्रभाव है। इसके अलावा मीरा कबीर तुलसी नाभादास सहित अनेका संतो के बारे में उद्बोधन किया। इस शुभ अवसर अनंतराम , संजीव गुप्ता, नागेंद्र बाजपेई,डॉ संजय तिवारी, अशोक तिवारी, , प्रदीप कुमार सिंह,मोनू सिंह, सहित काफी संख्या में माताएं बहने बच्चे उपस्थित रहे।
अध्यात्मिक सत्संग समारोह संपन्न भंडारा आयोजित हजारों भक्तों ने पाया प्रसाद

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।