राष्ट्र निर्माण के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी मिथिलेश जायसवाल।
डीएम व दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी की प्रेरणा से मिथिलेश चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान।
राज्य पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग मिथिलेश चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान
मिहीपुरवा बहराइच । बहराइच में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सीडीओ कविता मीना व जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम की प्रेरणा से विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग मिथिलेश कुमार जायसवाल मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांव-गांव तथा विद्यालय में पहुंचकर अभियान चला रहे हैं जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ सके विधानसभा चुनाव का मतदान 27 फरवरी को जनपद बहराइच में होना है मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला अधिकारी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का दिव्यांग आइकॉन मिथिलेश जायसवाल को नामित किया है मिथिलेश जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है दिव्यांगता के बावजूद प्राकृतिक पर्यावरण के गौरैया संरक्षण साहित्य सृजन का कार्य कर रहे हैं इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार 2020 से भी सम्मानित किया जा चुका है दिव्यांग आइकॉन मिथिलेश जायसवाल ने विकासखंड बलहा के राजकीय हाई स्कूल राजापुर कला में गुरुवार को पहुंचकर शिक्षकों एवं बच्चों के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मतदाता जागरूकता गोष्ठी कर सपथ दिलाई मिथिलेश ने अपने संबोधन में कहा की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने ना जाने कितना बलिदान दिया है तब जाकर यह आजादी आई है। इसी आजादी से हम को मतदान करने का अधिकार मिला है हमें अपने मताधिकार का महत्त्व पहचानना ही होगा। जनपद में 60 फ़ीसदी मतदान हो पाता है जिसे बढ़ाकर 90 फ़ीसदी करना ही होगा कम मतदान से गलत लोग चुनाव जीत कर चले जाते हैं जिससे राष्ट्र का विकास बाधित होता है मिथिलेश ने कहा कि लोग यही सोचते हैं कि मतदान करने से हमें क्या मिलेगा जबकि मतदाताओं को यह सोचना होगा कि देश ने हमें बहुत कुछ दिया है हमारा फर्ज बनता है कि हम अपना मतदान कर राष्ट्र निर्माण को समर्पित करें मिथिलेश ने कहा कि सभी लोग मतदान करें तथा अपने आसपास पड़ोस के बुजुर्ग दिव्यांगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें विद्यालय के प्राचार्य सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिलेश जायसवाल दिव्यांग होते हुए भी निरंतर राष्ट्र और समाज के लिए निस्वार्थ रूप से कार्य कर रहे हैं सभी लोग मिथिलेश की बातों को मानकर मतदान वाले दिन मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करवाएं सत्य प्रकाश ने कहा कि दिव्यांग आइकॉन मिथिलेश समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अकरम ने दिव्यांग मिथिलेश के कार्यों को सराहाते हुए कहा कि दिव्यांग मिथिलेश द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की जो पहल की जा रहे हैं उसका सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा।सभी लोग राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस अवसर पर प्राचार्य सत्य प्रकाश, मोहम्मद अकरम,ओम पाल गंगवार, वीरेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र कुमार ,विजय जायसवाल सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।