बहराइच। विधानसभा चुनाव को लेकर गल्ला मंडी में EVM में प्रत्याशियों के नाम और उनके निशान की सेटिंग शुरू हो गई है। जिसका डीएम और एसपी ने जायजा लिया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य जनपद में द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य चल रहा है। इसके तहत कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की तैयारी तथा कमिशनिंग व कैंडिडेट सेटिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ गल्ला मण्डी परिसर पहुंच कर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैंडिडेट सेटिंग तथा कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, रिटर्निंग आफिसर्स व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे
EVM में प्रत्याशियों के नाम और उनके निशान की सेटिंग शुरू, डीएम व एसपी ने लिया जायजा



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।