महराजगंज।सम्पूर्ण जिले में व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान “मतदान करें महाराजगंज” के अंतर्गत जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार झा द्वारा 3 मार्च को जनपद में होने वाले मतदान हेतु मतदाताओं को आमंत्रित करने के लिए मतदाता आमंत्रण पत्र जारी किया गया है ।आमंत्रण पत्र में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतदाताओं को लोकतंत्र और मतदान का महत्व बताया गया और उनसे 3 मार्च को मतदान करने का आग्रह करते हुए मतदान केंद्र आने के लिए आमंत्रित किया गया मीडिया और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में चल रहे मतदाता मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में जनपद के सभी मतदाताओं के लिए आमंत्रण पत्र तैयार किया गया है जिसके माध्यम से हम सभी मतदाताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि शत प्रतिशत मतदान स्थल पर पहुंचकर 3 मार्च को मतदान करने जरूर जाएं उन्होंने बताया कि जनपद के लगभग 6 लाख परिवारों में कुल 19 लाख 50 हजार मतदाता है हम अपनी निगरानी समितियों के माध्यम से सभी परिवारों तक मतदाता पर्ची और वोटर इनफॉरमेशन गाइड के साथ इस आमंत्रण पत्र को भेजेंगे जिला अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग प्रक्रिया में छोटा सा संशोधन किया गया है और इस बार मतदान पर्ची से फोटो को हटा दिया गया है अब यह पहचान पत्र के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकेगा इसलिए सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि यह मतदान पर्ची के साथ एपिक कार्ड या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लेकर ही वोटिंग करने जाएं उसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने भी मतदाताओं से शत प्रतिशत वोट डालने की अपील की और यह भी बताया कि मतदान हेतु जागरूक नागरिक की पहचान है और जागरूक नागरिक ही लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में सक्षम होते हैं इस अवसर पर स्वीप प्रभारी और जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडे जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी पी.ओ. डूडा प्रदीप शुक्ला ए. एम. ओ. प्रदीप तिवारी सहित कलेक्टर परिसर के कर्मचारी व मीडिया बंधु के लोग मौजूद रहे
जनपद महाराजगंज में “मतदान करे महाराजगंज” अभियान के अंतर्गत 19 लाख 50 हजार मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा आमंत्रण पत्र और मतदान करने को बताया जायेगा महत्व

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।