सुजौली, बहराइच । बलहा विधानसभा के दर्जनों गांव में रविवार को जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। बलहा विधान सभा में पार्टी की मजबूती को लेकर जनसम्पर्क किया। विधान सभा चुनाव को लेकर अभियान शुरू किया गया। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के रामसूरत ने कहा पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ की लोकप्रियता क्षेत्र में है। । विधान सभा चुनाव में विधान सभा से पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र कुमार गौड़ को इसका शत प्रतिशत लाभ मिलेगा। इस दौरान मोतीपुर तहसील के चहलवा,सुजौली,चफरिया,गिरजापुरी,कारीकोट आदि दर्जनों गांव में ग्रामीणों से सम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क में पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ के साथ के साथ रामसूरत प्रधान के साथ में काफी कार्यकर्ता शामिल रहे।
जन अधिकार पार्टी द्वारा चलाया गया जनसंपर्क अभियान



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा