लखनऊ ।। मशहूर फिल्म निर्देशक प्रेम सिन्हा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग आने वाले मार्च महीने में शुरू की जाएगी । यह फिल्म का निर्माण आशा मूवी वर्ल्ड के बैनर तले किया जा रहा है । इस फिल्म के निर्मात्री विजय लक्ष्मी सिंह है। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का कार्य जोरों से चल रहा है । इसी कड़ी में पिछले दिनों म्यूजिक प्रोडक्शन का कार्य शुरू किया गया । इस फिल्म के संगीत निर्देशक दीपक त्रिपाठी, गीतकार सच्चितानंद पांडेय “कवच” एवं राकेश सिंह हैं।

फिल्म के निर्देशक प्रेम सिन्हा हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि आज जो भोजपुरी फिल्में अधिकतर बॉलीवुड एवं साउथ के फिल्मों का सस्ती कॉपी के लिए बदनाम है । उस प्रथा को तोड़ते हुए यह फिल्म पर विशेष ध्यान दिया गया है कि इसकी कहानी बिल्कुल ओरिजिनल हो, जिसके लिए इस फिल्म के लेखन यानी कथा पटकथा संवाद धर्मेंद्र कुमार मौर्य बबलू को सौंपी गई जिन्होंने हमारे आशाओं को ध्यान में रखते हुए एक लव स्टोरी के साथ क्राइम व राजनीति पर आधारित लिखी जब उन्होंने फिर फिल्म का स्क्रीनप्ले संवाद सहित सुनाया तो लगा वाकई भोजपुरी फिल्म स्क्रिप्ट इस प्रकार होनी चाहिए यह फिल्म कई जगह गुदगुदाया कई जगह आंखों से आंसू निकले कई जगह सोचने पर मजबूर कर दिया कि समाज में ऐसी घटनाएं घटित होती है। इस फिल्म की शूटिंग सोनभद्र एवं बनारस में की खूबसूरत लोकेशन पर जाएगी । इस फिल्म में भोजपुरी परिवेश लहजा संस्कृति का विशेष ध्यान दिया जाएगा । कलाकारों की बात करें तो कुछ अनुभवी कलाकारों का चयन किया गया है और कुछ कलाकारों का चयन की प्रक्रिया चल रही है । इस फिल्म में का छायांकन के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिनेमैटोग्राफर नंदलाल चौधरी का चयन किया गया। इस फ़िल्म के पी आर ओ अरविंद मौर्य है।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश