रूपईडीहा बहराइच । विधानसभा नानपारा में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। हर उम्मीदवार अव मतदाताओं से एक बार मिलकर अपना वोट सुरक्षित करने की कोशिश में लगा है। *बॉक्स 1*इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी माधुरी वर्मा के समर्थन में इरशाद हुसैन ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क कर लोगो को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी माधुरी वर्मा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थक इरशाद हुसैन ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में समाजवादी की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग क्षेत्र के विकास के लिए जाति और धर्म की भावना से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को विकास की उम्मीद है। जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है ।*बॉक्स 2*वही दूसरी तरफ भाजपा व अपना दल एस के संयुक्त प्रत्याशी रामनिवास वर्मा का जनसंपर्क अभियान विभिन्न गांवों में चलाया और जीत का दावा किया तथा जनता से मिलकर मिशन 2022 के फतेह करने के लिए आशीर्वाद रूपी वोट मांगा और जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद जो विकास कार्य 10 साल से नहीं हुआ है वो सभी विकास कार्य को पूरा किया जाएगा । एनडीए प्रत्याशी राम निवास वर्मा के समर्थक व पार्टी पदाधिकारी श्याम कुमार मिश्रा ने कहा कि विकास की गति तेज करना उनकी प्राथमिकता है। जनता का मूड बदलाव का है। हर ओर लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं। जनता यदि अवसर देती है तो सरकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए वे काम करेंगे। जनता ने बदलाव का निर्णय ले लिया है। विधानसभा नानपारा में लूट-खसोट करने वालों को अब मतदाता पहचान चुके हैं। इसलिए अब लोग उन्हें समर्थन कर रहे हैं। हर तबका और हर क्षेत्र में विकास करना उनका लक्ष्य है।
जनसम्पर्क अभियान में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।