सुजौली, बहराइच । विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली क्षेत्र के अध्यापकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। और मतदाताओं को मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया।सुजौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ग्रामसभा के सुजौली में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और शिक्षकों ने मतदान की शपथ ली। मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण सिंह ने कहा कि देश में सच्चा लोकतंत्र स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पोलिंग डे के दिन सबसे पहले वोट डालने जाएं इसके बाद ही कोई दूसरा काम करें। कहा कि जागरूक नागरिकों से ही देश का विकास होता है। अपने वोट का इस्तेमाल कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनें।इस मौके पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के शिशिर वर्मा,अरुण कुमार मिश्रा धर्मचारी,सर्वजीत पाठक,आशीष कुमार,शैलेश कुमार,बृजेश सिंह अरुण सिंह,मगन बिहारी, सुशांत राज,रामसुमिरन व कमलेश कुमार पांडे अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
अध्यापकों ने मतदान हेतु मतदाताओं को किया जागरूक

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।