डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा बड़ी जीत दर्ज करेंगे जय चौबे
संतकबीरनगर।सदर विधानसभा सीट से घोषित समाजवादी उम्मीदवार पूर्व विधायक अब्दुल कलाम का टिकट काट शीर्ष नेतृत्व ने निवर्तमान विधायक जय चौबे को सदर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। विधायक जय चौबे के समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिली। ढोल नगाड़ों के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी मनाई। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और राकेश चतुर्वेदी को माला पहनाकर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक किस तरह बधाई दे रहें। ढोल नगाड़ों की धुन पर नाच लोग खुशियां मना रहे। इस दौरान समर्थकों और निवर्तमान विधायक जय चौबे के भाई डॉ उदय और राकेश चतुर्वेदी ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि सदर सीट से सपा की बड़ी जीत तय हैं। ग़ौरतलब हो कि पार्टी ने कुछ ही दिन पहले मेंहदावल विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे अब्दुल कलाम को सदर सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पार्टी के इस निर्णय का सोशल मीडिया में जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए युवाओं और मुस्लिम समाज के साथ अन्य वर्ग ने बड़ी संख्या में निवर्तमान विधायक जय चौबे को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे, ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गोपनीय सर्वे रिपोर्ट को आधार मानते हुए जय चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।