संत कबीर नगर । श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ के अंतर्गत ग्रामसभा खिरिया में श्री राम कथा के द्वितीय दिवस के अंतर्गत अयोध्या धाम से पधारे परम देवांश शास्त्री ने बताया कि श्री राम कथा केवल सुनने का नहीं अपितु चिंतन करने का विषय है राम के आदर्श तथा मर्यादाओं का अभिभूत परिचय कराते हुए उन्होंने बताया कि राम कथा जीवो को जन्मों जन्मों के पापों से तार देती है इसी के साथ उन्होंने बड़ा सुंदर श्री राम कथा के महिमा को बडी सुंदर ढंग के रूप से गाया इस अवसर पर मौजूद रहे यज्ञ के आचार्य बलवंत पांडे ,विपिन तिवारी ,राज पांडे ,परविंद नाथ शुक्ल व्यवस्थापक बी डी पाठक मुख्य अजमान कैलाश नाथ पाठक ग्राम सभा के प्रधान सुशील राय उपलब्ध रहे
श्री राम कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा