Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शातिर अपराधी 6 माह के लिये जिला बदर

Spread the love

सहजंनवा । हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के जिगिना (अनन्तपुर) निवासी संजय यादव जो मनबढ़ और शातिर अपराधी है उसे अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रसासन गोरखपुर पुरषोत्तम दास गुप्ता के आदेश पर आज हरपुर बुदहट प्रभारी निरक्षक उदयशंकर कुशवाहा द्वारा मयफोर्स घर पहुंचकर 6 माह के लिये कुशीनगर की सीमा पर जिलाबदर के लिये नोटिस चस्पा की गई। बताते चले कि हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के कुख्यात अपराधी संजू यादव जिस पर गोरखपुर और सन्तकबीरनगर जिले के दर्जनों थानों में 22 विभिन्न मुकदमे चल रहे है। क्षेत्र में इस अपराधी का ख़ौफ़ इतना है कि कोई इसके खिलाफ गवाही नही देता ,पँचायत चुनाव में भी इस अपराधी पर सन्तकबीरनगर पुलिस ने शिकंजा कसा था उसकी पत्नी पँचायत चुनाव भी लड़ चुकी है और हार चुकी हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने इस अपराधी को 6 माह के लिये कुशीनगर के लिये जिलाबदर करने का आदेश दिया है , आज हरपुर बुदहट पुलिस ने अपराधी के घर पहुंचकर परिजनों को जिलाबदर की सूचना देते हुए नोटिस चस्पा किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon