Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मौसम ने ली करवट, फिर बढ़ी ठंड, घरों में दुबके लोग

Spread the love

बहराइच। मौसम ने बुधवार सुबह अचानक करवट ले ली। हल्की हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। इस कारण ठंड भी बढ़ गई, कई लोग घरों में ही दुबके रहे। तराई में पल-पल मौसम बदल रहा है। बुधवार सुबह ही धुंध के बीच बादल छा गए थे जनपद वासियों ने समझा कि अभी मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन सुबह 9:00 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। वही 11:00 बजे से बूंदाबांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई। शाम तक रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के चलते एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है। लोग घरों में ही दुबके रहे।वही बसंत पंचमी के बाद भी बारिश होने से लोगों के मन में तरह-तरह की आशंका उत्पन्न कर रही है। सरसों की फसल को बारिश के चलते नुकसान होने की संभावना है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि जिन किसानों के खेत में सरसों की फसल पकी हुई लगी है, उनकी फसल को नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाएगी।दो दिन बारिश की संभावनामौसम वैज्ञानिक एमपी सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश शुरू हो गई है। रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी आगामी दो दिनों तक रहने की संभावना है

[horizontal_news]
Right Menu Icon