कानपुर देहात । विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य के चलते जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं 208 भोगनीपुर प्रेक्षक सरिता बाला ओम प्रजापति, 206-अकबरपुर रनियां प्रेक्षक मोती जार्ज लकरा, व्यय प्रेक्षक प्रतीक सिंह मीना ने सभी विधानसभाओं के आरओ एवं लेखा टीम के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्टियों के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अनुमति शीघ्र प्रदान करेंगे, जिससे कि किसी प्रकार की कोई शिकायत न हो, उन्होंने लेखा टीम को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी रखे तथा भ्रमण भी करते रहे। वहीं व्यय प्रेक्षक ने बताया कि मेरे द्वारा प्रत्याशियों के फार्मो का अवलोकन किया गया जिसमें कुछ विधानसभाओं के आरओ द्वारा प्रत्याशियों के फार्मो में छोटी-मोटी कमियां पायी गयी है जिसे सुधारे की जरूरत है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी आरओ को निर्देशित करते हुए बताया कि 08 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले पोस्टल बैलेट से मतदान में पूरी गंभीरता के साथ सभी पोस्टल बैलेट को जमा करायेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। वहीं जिलाधिकारी ने सभी आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने बूथों पर सही प्रकार से साइनेज, रैम्प, शौचालय इत्यादि सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं पहले से ही दुरस्त करा ले। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सभी आरओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। ————————
जिलाधिकारी सहित प्रेक्षकों ने सभी विधानसभाओं के आरओ एवं लेखा टीम के साथ की समीक्षा, दिये निर्देश

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।