मिहीपुरवा, बहराइच । पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा शजंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामपुर छेगड़हवा पंचायत भवन के पास से अभियुक्त राममूरत पुत्र लच्छीराम नि0 हड़ई दा0 सर्रामुन्दरी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को दो पिपिया में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वालीकांस्टेबल कुलदीप व पीआरडी रामफेरन शामिल रहे
40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक नफर अभि0 गिरफ्तार



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि