पढ़े-लिखे व्यक्तियों का महत्व तभी है जब सही समय पर हो उपयोग: जिलाधिकारी
कानपुर देहात
विधानसभा सभा निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री कॉलेज में प्रारंभ हुआ। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण व्यवस्था का पहुंच कर जायजा लिया, वहीं प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी जिम्मेदार नागरिक है और सरकारी सेवा में आकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, अपितु निर्वाचन व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं से कुछ अलग है, इसे जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए मतदान सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन करना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे व्यक्तियों का महत्व तभी है जब सही समय पर सही तरीके से उसका प्रयोग हो, निर्वाचन प्रक्रिया वह शुभ अवसर है। प्रशिक्षण प्रक्रिया कई कक्षाओं मे प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडब्ल्यूडी विभाग संतोष कनौजिया, आशुतोष चतुर्वेदी, मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
ने चल रहे मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण मे पहुंच दी जानकारी पढ़े-लिखे व्यक्तियों का महत्व तभी है जब सही समय पर हो उपयोग: जिलाधिकारीकानपुर देहात विधानसभा सभा निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री कॉलेज में प्रारंभ हुआ। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण व्यवस्था का पहुंच कर जायजा लिया, वहीं प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी जिम्मेदार नागरिक है और सरकारी सेवा में आकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, अपितु निर्वाचन व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं से कुछ अलग है, इसे जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए मतदान सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन करना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे व्यक्तियों का महत्व तभी है जब सही समय पर सही तरीके से उसका प्रयोग हो, निर्वाचन प्रक्रिया वह शुभ अवसर है। प्रशिक्षण प्रक्रिया कई कक्षाओं मे प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडब्ल्यूडी विभाग संतोष कनौजिया, आशुतोष चतुर्वेदी, मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा