मोतीपुर । बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के द्वारा विभिन्न मामलों में शान्तिभंग के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम ने शान्तिभंग के विभिन्न मामलों में 09 नफर अभियुक्तों द्वारा आमदा फौजदारी होकर शान्ति व्यवस्था भंग किया जा रहा था। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हेतु भेजा गया।जाबिर पुत्र मो0 डूगर उम्र करीब 28 वर्ष ,अजमेर अली पुत्र बरकत अली उम्र करीब 30 वर्ष,आशिक अली पुत्र असरफ अली उम्र 25 वर्ष,शकील पुत्र जाकिर अली उम्र करीब 22 वर्ष , अख्तर अली पुत्र मोहर अली उम्र 28 वर्ष साईनपुरवा ,हजरत पुत्र असगर उम्र 22 वर्ष , नफीस पुत्र असगर उम्र 28 वर्ष नि0 गण दौलतपुर थाना मोतीपुर बहराइच. शत्रुध्न पुत्र घसीटे उम्र 25 वर्ष , प्रेम कुमार पुत्र बालकराम उम्र 26 वर्ष नि0 गण सलारपुर दा0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर बहराइचगिरफ्तारी टीमः-उपनिरीक्षक अतीउल्लाह, नरेन्द्र सिंह ,कांस्टेबल राजकुमार यादव, अंशुमान सिंह
शांति भंग कर रहे नौ अभियुक्तों को मोतीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि