कतर्नियाघाट / बहराइच । बता दें कि प्रभागीय वन अधिकारी वन्य जीव प्रभाग आकाशदीप वधावन के द्वारा में गठित टीम के नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वन विभाग गश्ती दल द्वारा आज बीती मध्यरात्रि में तीन अभियुक्त 1- राजा राम पुत्र परदेसी निवासी ग्राम बर्दिया थाना सुजौली जनपद बहराइच 2-चेतराम पुत्र ट्यूरा निवासी पता उपरोक्त3- साधु राम पुत्र राम रतन निवासी पता उपरोक्त को गश्ती टीम दल वनरक्षक योगेश प्रताप सिंह व वाहन चालक यमुना प्रसाद विश्वकर्माएसएसबी टीम दल के जवान श्याम लाल एवं एसएसबी टीम दल के ही रेहान खान ने उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को कतर्नियाघाट रेंज के कोर जोन कटियार बीट के बाघ संरक्षित क्षेत्र में अवैध रूप से शीशम का पेड़ का अवैध कटान करते समय प्रयुक्त उपकरण आरा सहित गश्ती दल ने मौके पर गिरफ्तार करके अपराध संख्या 2021-2022 वन अधिनियम 1927 की धारा26,14/42 तथा अन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972की धारा 27(3)29,31,51(1C) मैं विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग ने बीते मध्य रात्रि गश्त के दौरान कटियारा बीट से तीन अभियुक्तों को अवैध उपकरण सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि