रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महाराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन सामान खरीदे गए सामान का पार्सल पहुंचाने आए एक कोरियर एजेंट का मोबाइल फोन सिपाही ने जमीन पर पटककर तोड़ दिया मोबाइल फोन टुटता हुआ देख कोरिअर एजेंट रोने लगा मामला पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता तक पहुंच गया उन्होंने सिपाही को तलब किया और कोरियर एजेंट को बुलाकर घटना की जानकारी प्राप्त की और टुटा मोबाइल फोन भी देखा जिसका स्क्रीन टूट हुआ था और डिस्प्ले काम नहीं कर रहा था इस पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कोरियर एजेंट का मोबाइल बनवाया और सिपाही को डाट फटकार लगाई और लाइन हाजिर कर दिया पुलिस लाइन के आर आई को निर्देश दिया कि वह सिपाही की ड्यूटी परेड में लगाए और इस सिपाही से खूब मेहनत करवाया जाये पुलिस की छवि आम जनता के बीच में खराब हो इस तरह का कोई भी व्यवहार स्वीकार नहीं है मोबाइल बनने के बाद कोरियर एजेंट के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई वहीं इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अमित यादव कोरियर एजेंट राम कुमार यादव शिकारपुर का रहने वाला है ऑनलाइन खरीदे गए सामान की डिलीवरी का काम करता है पुलिस कार्यालय के एसपी ऑफिस में तैनात सिपाही अमित यादव ने एक ऑनलाइन कंपनी से 10 दिन पहले जूता आर्डर किया था कोरियर एजेंट जूते का पार्सल पहुंचाने एसपी ऑफिस आया था उस समय सिपाही अमित यादव कार्यालय में मौजूद नहीं था इस पर आर्डर वापस हो गया सिपाही ने फिर सामान मंगवाया जिस पर कोरियर एंड का कहना था कि डिलीवरी देने में कुछ देर हो जाएगी इस बात पर सिपाही भड़क उठा और फोन पर ही मां बहन को गाली दे डाल कोरियर एजेंट डिलीवरी लेकर एसपी ऑफिस आय सिपाही गुस्से में आगबबूला आर्डर लेने से मना कर दिया कोरियर एजेंट सिपाही से कहा कि आपको गाली नहीं देनी चाहिए इस सिपाही ने अपना आपा खो दिया और कहा कि आफिस से बाहर रहते तो तुम को इतना मारता होस ठीकाने आजाते इस पर डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि यही पीट लीजिए इसके बाद सिपाही कोरियर एजेंट की बाइक की फोटो खींचने लगा कोरियर एजेंट भी सिपाही की रवैया देख उसका वीडियो बनाने लगा यह देख सिपाही ने कोरियर एजेंट का मोबाइल छीन उसे जमीन पर पटक दिया इस मामले में एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद कोरियर एजेंट का मोबाइल की मरम्मत करवा दी गई है सिपाही अमित यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है अनुशासनहीनता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश