मिहीपुरवा, बहराइच । युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पांडे के निर्देशन में संचालित दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दरोगापुरवा बड़ी फील्ड मिहिनपुरवा में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न युवा/युवती मंडल के सदस्यों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के संचालन अनुज कुमार वर्मा ने किया 400 मीटर प्रथम स्थान बलराम निषाद 200 मीटर शकील अहमद प्रथम स्थान प्राप्त किया वॉलीबॉल मे मनगौढिया टीम विजेता व सोगवा उपविजेता बनी कबड्डी में गोपिया टीम विजेता बनी व मिहीनपुरवा टीम उपविजेता बनी विजेता युवक /युवतियां को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम वर्मा जिला प्रशिक्षक एवम समाजसेवी केंद्र से सम्बन्धित लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी जी के द्वारा पुरस्कृत कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया व सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य मैं खेल की भूमिका याद महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दिया। केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी जी ने सभी युवा खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता का महत्व के द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों या प्रतियोगिताओं तथा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी यह प्रतियोगिता खेल शिक्षक प्रमोद कुमार नवयुग इंटर कॉलेज, अरुण मिश्रा,नवजोत सिंह, जुगेश कुमार, के नेतृत्व में हुआ शुभम वर्मा पूर्व एन वाई वी, एन 0वाई 0वी0रवि शंकर तिवारी , शिवा अवस्थी, बजरंगी लाल बर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, अमरनाग बलहा एन वाई वी , प्रियंका कारीकोट एन वाई वी समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे
दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि