मुबंई ( जलगांव )।रीलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी का ब्रांच आफिस जलगांव का उद्घाटन हुआ । कंपनी निदेशक अब्दुल्लाह खान द्वारा फीता काटकर आफिस का ओपनिंग किया गया ।

उन्होने कहा कि यहां पर ब्रांच आफिस खुलने से मार्केटिंग करने मे आसानी होगी । जो लोग मार्केटिंग का अनुभव रखते है पर बेरोजगारी के चलते उसका लाभ नही उठा पा रहे है वे लोग यहां से जुड़कर उसका लाभ उठा सकते है । उन्होने कहा कि एक सफल मार्केटिंग का गुण कंपनी के उत्पाद और सेल्समैन की व्यावहारिकता है ।

एक सफल सेल्समैन को चाहिए कि वह अपने व्यावहारिक गुण मे उत्पाद के गुणो को मिलाकर बेहतर तरीके से एजेंसी व थोक विक्रेता के सामने रखे ।
इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर सैयद मतीन , गुलशन शेख , हकीकुल्लाह खान , वसीउल्लाह खान , मनीषा सोनवले , ममता पाटिल , शाहरुख ,चेतन , आमिर , फिरोज , दीपक आदि स्टाप मौजूद रहे ।
More Stories
“अगर युवा अपने गाँव से उद्यमिता शुरू करें, तो भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बन जाएगा। हम आपके साथ हैं…!”
आओ होली पर्व उत्सव से प्रेरणा लें!!
अंतर्निहित प्रतिभा का प्रकटीकरण