Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कलेक्ट्रेट में बूस्टर डोज लगवाकर डीएम और एसपी ने किया जागरूक

Spread the love

बहराइच। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बूस्टर डोज लगवाई। अधिकारियों ने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की बात कही फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के बूस्टर डोज टीकाकरण के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने डोज लगवाई।अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक, अपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बूस्टर डोज का टीकाकरण कराया। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण बचाव का साधन है।डीएम ने कहा कि ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक पहली अथवा दूसरी डोज नहीं ली है वे तत्काल टीकाकरण करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिकों के अध्ययन में टीका पूर्णरूपेण सुरक्षित एवं कारगर पाया गया है। इसलिए किसी प्रकार का संकोच न करते हुए तत्काल टीकाकरण करा लें। डीएम ने सभी नागरिकों और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों से अपील की है कि बिना किसी भय व सन्देह के टीकाकरण करायें। इस दौरान स्वास्थ्य सूचना और शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon