Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधान सभा निर्वाचन-2022 का चुनावी बिगुल बजा, तृतीय चरण में जनपद में होगा चुनाव

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर 25 जनवरी को नामांकन, 20 फरवरी को मतदान तथा 10 मार्च को मतगणना कराये जाने की दी जानकारी चुनावी आचार्य संहिता के दौरान 24 घण्टे के भीतर प्रचार सामग्री हटाने में जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक सामान व्यवहार करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

रिपोर्टर- कुलदीप सिंह भदौरिया

कानपुर देहात । निर्वाचन आयेग की ओर से बजा चुनावी बिगुल, उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा। जबकि जनपद कानपुर देहात जनपद में तृतीय चरण में 25 जनवरी को नामांकन व 20 फरवरी को मतदान कराया जायेगा। इस मामले में जिले में 1136 मतदान केन्द्रों में कुल 1651 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जायेगा, प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम 1250 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के साथ-साथ कोविड-19 का पालन करने व 24 घण्टे के अन्दर प्रचार सामग्री को हटाने के कड़े निर्देश जारी किये, उन्होंने कहा कि सारे पार्टियों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जायेगा। जबकि जनपद में 16 स्थलों पर जांच संबंधी बैरियर लगाए जाएंगे वही निर्वाचन संबंधी 60 टीमें भ्रमण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी ।वही जनपद में 184 संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गये है, लगभग 6500 पोलिंग पार्टियों के सदस्यों के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। इस मामले में जहां 18 जोनल मजिस्ट्रेट, 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये जायेंगे, जनपद में 1321483 मतदाता है, जिसमें 706326 पुरूष एवं महिला 615047, तृतीय लिंग-87 के मतदाता है, इसीक्रम में 8858 दिव्यांग व 80 प्लस आयु वर्ग 28495 मतदाता है कुल 37353 मतदाताओं को वोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा, जबकि इस बार 16069 युवा मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वहीं प्रसूता महिलाओं को मतदान केन्द्र तक पहुचाने की अनुमति दी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व के विधान सभा चुनाव में 62.18 प्रतिशत मतदान हुआ था, इससे अधिक मतदान कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, वहीं कोरोना के इस दौर में बड़ी चुनौती है, कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने को लेकर शासन द्वारा दिये गये गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा। इसमें किसी भी तरीके से लापरवाही नही बरती जायेगी, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, फेस मास्क, साबुन, मास्क, पीपीई किट का भी इस्तेमाल करते हुए लोगों को कोविड से बचाया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon