जल निकासी न होने के कारण हमेशा सड़क पर भरा रहता है पानी। पीडब्लूडी को बार बार अवगत करा चुके हैं ग्रामीण।
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र लिख नाला निर्माण करवा समाधान की मांग की।
- मिहींपुरवा/बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा अंर्तगत ग्राम सभा कंजड़वा में वर्षो से मुख्य मार्ग पर जलभराव राहगीरो के लिये आफत बना हुआ है।शनिवार को ग्राम प्रधान कंजड़वा अफज़ल खां उर्फ भूरे के नेतृत्व में कंजड़वा के ग्रामीणो ने प्रशासन से जनहित में अतिशीध्र जलनिकासी समस्या के समाधान की मांग की तथा जिलाधिकारी बहराइच को पत्रलिख समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणो का कहना है कि हमारे गांव से गौड़रिया को जाने वाली पीडब्लूडी की सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है जिसके चलते कीचड़ से होकर ही वाहन व पैदल यात्रियों को गुजरना पड़ता है कीचड़ का आलम यह है कि रोड के किनारे भरे घरो में भी गंदा पानी प्रवेश कर जाता है। गांव के बीचो बीच हमेशा गंदगी भरी रहने से संक्रामक रोगो का खतरा भी बना रहता है।ग्राम प्रधान कंजड़वा अफज़ल खां उर्फ भूरे ने कहा कि यह मार्ग पीडब्लूडी के अन्तर्गत आता है जिसके चलते इसकी मरम्मत व निर्माण का जिम्मा पीडब्लूडी का है इस बाबत जिलाधिकारी बहराइच को प्रार्थनापत्र दे समस्या समाधान की मांग की गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संग साजिद खा, छोटू शाह, असलम खान, हाशिम अली, पलटू, जगमोहन, रामदेव, सूर्यनाथ समेत काफी ग्रामीण मौजूद रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि