सुजौली पीएचसी पर 73 महिलाओं एवं एक पुरुष ने करवाई नसबंदी।
पीएचसी सुजौली में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 73 महिलाए व एक पुरुष ने कराई नसबंदी।
सुजौली/बहराइच- तहसील मिहींपुरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में सीएमओ बहराइच डॉ सतीश कुमार सिंह वरिष्ठ चिकित्सक एंव सीएचसी मोतीपुर अधीक्षक डा. अनुराग वर्मा की मौजूदगी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस नसबंदी शिविर में क्षेत्र की 73 महिलाओं व एक पुरुष ने नसबंदी करवायी। शिविर के सफल आयोजन में क्षेत्र में कार्यरत आशा बहुओं एवं संगनियो का अहम योगदान रहा।इस दौरान संगिनी प्रेमकुमारी के द्वारा 42 से ज्यादा नसबंदी हेतु महिलाओं को लाया गया जिनकी सफलतापूर्वक नसबंदी करवाई गई इस दौरान शिविर में पहुंचे सीएमओ सतीश कुमार सिंह के द्वारा उत्कृष्ट कार्य आशा संगनी व आशा बहुओं को पुरस्कृत भी किया गयाशिविर की देख रेख जुगुल किशोर चौबे, डॉ प्रमोद वर्मा स्टाफ नर्स सुनीला ने की। आम्बा कारीकोट सुजौली ,चफरिया से आशाओं एवं संगनियो की ओर से 73 महिलाओ व एक पुरुष की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में नसबंदी करवाई गई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक मोतीपुर डा. अनुराग वर्मा,डॉ प्रमोद वर्मा ,डॉ मंत देव निगम , रामबरन यादव जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स सुनीला पाल , फार्मेसिस्ट तौकीर अहमद ,डॉ अनिल कुमार , एनएम सत्यवती,सीएचओ शुभम पटेल मौजूद रहे



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि