Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पीएचसी सुजौली पर हुआ नसबंदी शिविर का कार्यक्रम

Spread the love

सुजौली पीएचसी पर 73 महिलाओं एवं एक पुरुष ने करवाई नसबंदी।

पीएचसी सुजौली में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 73 महिलाए व एक पुरुष ने कराई नसबंदी।

सुजौली/बहराइच- तहसील मिहींपुरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में सीएमओ बहराइच डॉ सतीश कुमार सिंह वरिष्ठ चिकित्सक एंव सीएचसी मोतीपुर अधीक्षक डा. अनुराग वर्मा की मौजूदगी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस नसबंदी शिविर में क्षेत्र की 73 महिलाओं व एक पुरुष ने नसबंदी करवायी। शिविर के सफल आयोजन में क्षेत्र में कार्यरत आशा बहुओं एवं संगनियो का अहम योगदान रहा।इस दौरान संगिनी प्रेमकुमारी के द्वारा 42 से ज्यादा नसबंदी हेतु महिलाओं को लाया गया जिनकी सफलतापूर्वक नसबंदी करवाई गई इस दौरान शिविर में पहुंचे सीएमओ सतीश कुमार सिंह के द्वारा उत्कृष्ट कार्य आशा संगनी व आशा बहुओं को पुरस्कृत भी किया गयाशिविर की देख रेख जुगुल किशोर चौबे, डॉ प्रमोद वर्मा स्टाफ नर्स सुनीला ने की। आम्बा कारीकोट सुजौली ,चफरिया से आशाओं एवं संगनियो की ओर से 73 महिलाओ व एक पुरुष की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में नसबंदी करवाई गई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक मोतीपुर डा. अनुराग वर्मा,डॉ प्रमोद वर्मा ,डॉ मंत देव निगम , रामबरन यादव जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स सुनीला पाल , फार्मेसिस्ट तौकीर अहमद ,डॉ अनिल कुमार , एनएम सत्यवती,सीएचओ शुभम पटेल मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon