पडरौना कुशीनगर । मौसम का बदला मिजाज व हल्की फुल्की बुदा बादी से गलन बढ़ जाने के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को पुरा दिन हल्की बूंदाबांदी होती रही और शाम होते ही गलन बढ़ी और कड़ाके की ठंड ने लोगों को फिर बिस्तर पर दुबकने को मजबूर कर दिया। मौसम के बूंदाबांदी के कारण कड़ाके की गलन भरी ठंडक में लोगो को केवल अलाव का मात्र सहारा मिला। बीते कई दिनों से ठण्डक का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।वही हल्की पछुआ हवाओं के कारण लोगों का जनजीवन पर असर पड़ा है।इस ठिठुरन भरी ठंड में जहां तहां अलाव की ब्यवस्था देखकर लोग अलाव से अपनी ठण्ड को दूर कर रहे है।इस कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखने से यह महसूस हो रहा है कि इंसान तो इंसान पशु पक्षी आदि इस कड़ाके की ठंड में बेहाल पड़े हैं। पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष के तरफ से अलाव की ब्यवस्था दी गयी है। पडरौना के बेलवा चुंगीचौराहे सहित सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन विभिन्न स्थानों पर इस ठिठुरन को दूर करने के लिए जला अलाव लोगो का सहारा बना दिख रही है।अलाव देख लोग आग की तरफ मजबूर होकर दौड़ रहे है।फुटपाथ पर छोटे-मोटे धंधे करने वाले ठेले वाले फल वाले खोमचे वाले सब्जी वाले कड़ाके की ठंड में किसी तरह गुजारा करने पर मजबूर है।
हल्की बुदा बादी से बढ़ी गलनजनजीवन अस्त व्यस्त!



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि