बहराइच मिहींपुरवा / बहराइच अपने संसदीय क्षेत्र के मोतीपुर स्थित कार्यालय पर सांसद अक्षवर लाल गोंड़ एवं डॉक्टर आनंद गोंड द्वारा पार्टी को मजबूती देने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम पूर्व भाजपा पदाधिकारी मंडल कार्यकर्ता तथा भाजपा से जुड़े हुए सभी लोगों को 2022 के चुनाव को लेकर जानकारियां साझा करने के साथ साथ पार्टी को मज़बूती के साथ पुनः स्थापित करने का मन्त्र दिया , कार्यक्रम में आये हुए फरियादियों को उनकी समस्या के समाधान करने का आश्वाशन भी दिया। तत्पश्चात भगवानदास सेवा संसथान की तरफ से डॉ आनंद गोंड द्वारा कोविड से बचाव हेतु किट वितरित की गई जिसमें सेनिटाइजर , मास्क एवं काढ़े की पैकेट के साथ अन्य वस्तुए भी दी गई। इसके पूर्व में भी डॉ आनंद गोंड द्वारा भगवानदास सेवा संस्थान के माध्यम से गांव गांव जाकर कोरोना किट के साथ नेबुलाइजेशन मशीन और पल्स मीटर का वितरण किया जा चुका है। जिसका लोगों ने करोना कॉल में इस्तेमाल किया था। वितरण कार्यक्रम में श्रवण कुमार मदेशिया , धीरज गोंड , संजू गौड़ वीरेंद्र पोरवाल, बलराम चौधरी, जितेंद्र तिवारी, शिव कुमार शुक्ला, सुरेश शर्मा ,सतीश पोरवाल, विक्रम सिंह, अमीर चंद वर्मा ,तथा तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ।
सांसद बहराइच नें 2022 चुनाव को लेकर दीया गुरु मंत्र और बांटी कोरोना किट।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि