संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद संतकबीरनगर के वाचक कार्यालय / चुनाव प्रकोष्ठ के अधिकारी व कर्मचारियों व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद के साथ कार्यालय पुलिस अधीक्षक में अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष भौदरिया, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के साथ अगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाहियों में तेजी लाने, अभियोगों के त्वरित अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 6 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, अपहृत बालक व बालिकाओं की बरामदगी सुनिश्चित करने, माननीय न्यायालय से प्राप्त तमिला/ सम्मन व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने सम्बन्धी बारीकियों के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी दी गयी जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हुए बिना ही चुनाव को सम्पन्न किया जा सके । गोष्ठी के दौरान वाचक कार्यालय व चुनाव प्रकोष्ठ के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत चुनाव प्रकोष्ठ के अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।