संतकबीरनगर।भारतीय जनता पार्टी जिला कैम्प कार्यालय, बिधियानी मोड़ खलीलाबाद पर जिला अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव के अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं किसान मोर्चा की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष ने आगामी 5 जनवरी को किसान-पिछड़ा सामाजिक जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रम सेवायोजना शहरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री के आने की सूचना दी इस कार्यक्रम हेतु मुरली मनोहर चौरसिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया । जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा विजय बहादुर सिंह को कार्यक्रम का अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजकुमार चौरसिया कार्यक्रम संचालन हेतु भूमिका दी गई । इस सम्मेलन को सफल कराने हेतु किसान मोर्चा एवं पिछड़ा मोर्चा के संयुक्त पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी दी गई और कार्यक्रम संयोजक मुरली मनोहर ने संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्व को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अधिक से अधिक पिछड़े एवं किसान वर्ग के लोगों को सम्मेलन में आने का निमंत्रण देने हेतु आग्रह किया। इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी रहेंगे । जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजकुमार चौरसिया ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा किसान-पिछड़ा सामाजिक जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने मंडलों में जाकर बैठक कर लोगों को आमंत्रित करने को कहा । बैठक का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा विजय बहादुर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का आवाहन किया ।
किसान-पिछड़ा सामाजिक जिला सम्मेलन: मुरली मनोहर



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि