संत कबीर नगर। गन्ना विकास शिक्षा समिति , खलीलाबाद द्वारा संचालित गन्ना विकास इण्टर कालेज, खलीलाबाद – सन्त कबीर नगर के संस्थापक स्वर्गीय पं. राजकिशोर शर्मा जी की 40 वीं पुण्य तिथि पर 28 दिसम्बर को विद्यालय में संस्थापक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने स्वर्गीय शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया और अन्यान्य कार्यक्रमों में शामिल हुए।

संस्थापक समारोह के अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षक विधायक माननीय उमेश द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय पं. राजकिशोर शर्मा जी ने सन् 1972 में इस विद्यालय की स्थापना करके समाज और राष्ट्र की प्रगति की दिशा में महान योगदान दिया था और इस क्षेत्र के सभी वर्गों गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी, अधिकारी एवं कर्मचारी सभी तबके के लोगों के बच्चों को शिक्षा देने में यह विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य किया. यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करे और इस व्यवस्था से जुड़े हम सभी लोग स्वर्गीय शर्मा जी के अधूरे कामों को पूरा करने में अपना योगदान दें, उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं की भी चर्चा किया और उसके स्थायी समाधान के लिए अनवरत प्रयास करने के अपने संकल्प को दुहराया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन में संयुक्त सचिव अजय पाण्डेय, समीक्षा अधिकारी ओम शर्मा, बस्ती मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी और उप शिक्षा निदेशक डाक्टर ओम प्रकाश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह, शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष समय देव पाण्डेय, प्रबन्धक शोभित कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ,विजयेन्द्र कुमार राय, अशोक कुमार चौधरी, अत्रि मुनि राय , नितेश शर्मा, हरिनारायण उपाध्याय, विश्वनाथ चौधरी, आनन्द तिवारी, अजय दूबे, नन्हें राय, गंगा प्रसाद द्विवेदी, अमरेश चन्द्र शर्मा, अमित वर्मा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक, छात्र छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।