Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्रधानंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत द्वितीय वितरण चक्र (निःशुल्क) प्रारम्भ होगा

Breaking news Isolated vector icon. Sign of main news on dark world map background.

Spread the love


संतकबीरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जनपद संत कबीर नगर में माह दिसम्बर 2021 में दिनांक 27 दिसम्बर 2021 से प्रधानंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत द्वितीय वितरण चक्र (निःशुल्क) प्रारम्भ होगा, जो दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक चलेगा। उपरोक्त वितरण चक्र में अन्त्योदय कार्डधारकों एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा गेंहू व 02 किग्रा चावल निःशुल्क प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि संबंधित कार्डधारक अपने उचित दर विक्रेता से योजना अनुरूप खाद्यान्न प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित उचित दर विक्रेता द्वारा प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ई-पाश मशीन से वितरण कार्य किया जायेगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा विक्रेता के स्टॉक में उपरोक्तानुसार खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक ही अनुमन्य रहेगी। सबंधित उचित दर विक्रेता/कार्डधारक द्वारा वितरण के समय अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास मशीन से खाद्यान वितरण के समय प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनेटाइजर, साबुन व पानी रखा जायेगा तथा सेनेटाइजर/हस्त प्रक्षालन के उपरान्त ही ई-पाश मशीन का प्रयोग किया जायेगा। सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक द्वारा उचित दर दुकान पर टोकन सिस्टम/रोस्टर लागू कराते हुये यह सुनिश्चित करेंगे कि एक दुकान पर एक समय में 05 से अधिक उपभोक्ता एकत्रित न रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये 02 उपभोक्ता के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाये।

[horizontal_news]
Right Menu Icon