मेहदावल,संतकबीरनगर।विधानसभा 312 क्षेत्र से प्रबल दावेदार प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन निषाद ने आज विधानसभा 312 क्षेत्र मेहदावल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी नीतियों को एक -एक कर गिनाया । बातचीत में उन्होंने बताया कि यदि मेहदावल विधानसभा की जनता हमें सेवा का अवसर देगी तो शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता होगी तथा यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा ,सरकारी अस्पतालों में दवाइयां बाहर से नहीं लिखने दिया जाएगा, क्षेत्र में जो भी काम ठेकेदारी से होगा उसका ठेका मेहदावल क्षेत्र के लोगों को ही मिलेगा चाहे वह छोटा ठेकेदार हो या बड़ा ठेकेदार , व्यापार की सारी सुविधाएं मेहदावल में उपलब्ध होंगी जिससे व्यापारियों का भी कल्याण हो सके। और यहां के लोगों को बाहर से सामान लेने की आवश्यकता ना पड़े इन सब पहलुओं पर हम लोग काम करेंगे।

क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पहले वो विकास अभियंता के पद पर कार्यरत थे । समाज सेवा में काफी लंबे समय से रूचि है समाज सेवा करके दिल्ली सकुन मिलता है। सरकारी नौकरी में रहते हुए समाज की सेवा अच्छी तरह से नहीं कर पा रहे थे । इसलिए अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर अपना पूरा समय समाज सेवा में लगाया । जिन लोगों का सेवा आज तक हमने किया है वही लोग हमें राजनीति में लेकर आए हैं।पिछड़ा वर्ग के नाते भाजपा आदि पार्टीयों में सम्मान मिल पाना संभव नहीं है । तथा समाजवादी पार्टी सर्वसमाज को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है। जिससे प्रभावित होकर हमने समाजवादी पार्टी जॉइन की उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेंद्र मोहन निषाद ने कहा। उन्होंने आगे बताया कि भाजपा ने झूठ के सहारे लोगों को छलने का काम किया, कमरतोड़ महंगाई से लोग त्रस्त हैं, शिक्षा निचली पायदान पर आ गया है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है ,समाज का हर वर्ग भाजपा के कार्यकाल से उब चुका है । इस बार पुनः जनता उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया कर समाजवादी सरकार बनाने जा रही है बस चुनाव का इंतजार है।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश