सिद्धार्थनगर- डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सुरेश चन्र्य रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम महोदय को सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी । इसके पश्चात महोदय द्वारा थाने पर उपलब्ध समस्त शस्त्रों की जाँच कर उनकी क्रियाशीलता को चेक करने हेतु टेस्ट फायरिंग भी कराई गई तथा असलहों को स्वच्छता व क्रियाशील रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक और हेड मुहर्रिर को निर्देश दिया गया । तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर शौचालय, थाना प्रांगण, स्नानघर, मेस इत्यादि की साफ-सफाई, कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव बेहतर किए जाने तथा उसकी प्रविष्टियों को अद्यावधिक किए जाने की जांच की गयी । इस दौरान निर्माणाधीन हॉस्टल और विवेचना-कक्ष के संबंध में कराये गए कार्यों की समीक्षा की गई व कार्यदायी संस्था के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए गए । जिसके बाद थाने के समस्त कर्मचारियों के साथ सम्मेलन कर आगामी चुनाव के दृष्टिगत की जा रही तैयारियो की समीक्षा की गयी तथा बेहतर पुलिसिंग व जनता से पुलिस का व्यवहार मृदुल रखकर उनकी शिकायतों को पूर्ण मनोयोग से अनुश्रवण कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश भी दिये । थाना क्षेत्र की समस्याओं पर निरंतर ध्यान देने, पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने आदि के संबंध में निर्देश देते हुए लंबित विवेचनाओं की भी समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के संबंध में सर्किल सदर के सभी थानों का आदेश कक्ष भी आहूत किया गया और प्रत्येक अभियोग की विवेचना की सघन समीक्षा करते हुए संबंधित विवेचना अधिकारियों को आवश्यक एवं समुचित निर्देश दिए गए ।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।