सिद्धार्थनगर(बांसी):- माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक बांसी के तिलक इंटर कालेज में हुई । इस दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समस्त शिक्षक साथी यदि एकजुट नहीं रहेंगे तो आने वाले समय में आपकी सेवा में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षक साथी आज जिन उपलब्धियों एवं सम्मान के साथ राष्ट्र निर्माण में अपने महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं,

वह हमारे पूर्व सम्मानित शिक्षक नेताओं के ही संघर्षों के बदौलत प्राप्त कर रहे हैं, हमें आंख बंद करके मात्र जीवन यापन नहीं करना है बल्कि संघर्ष करके अपनी जायज मांगों को सरकारों से मानने के लिए मजबूर करना पड़ेगा, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ के प्रकरण को भी उन्होंने सभी के समक्ष रखते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण को सदन के द्वारा सरकार तक बात पहुंचा दी गई है, निश्चित रूप से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी, प्रधानाचार्य परिषद के मंडलीय अध्यक्ष भानु प्रताप मिश्रा ने कहा कि हमें शिक्षक नेताओं के कुर्बानियों को कदापि नहीं भूलना है बल्कि उनके संघर्षों को ध्यान में रख कर निरंतर संघ की नीतियों एवं उद्देश्यों प्रति संकल्पित रहना है, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामविलास यादव ने सभी शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सभी शिक्षक साथी तिथि और समय निर्धारित कर ले जिससे कि संघ के जनपदीय चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की जा सके , जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने अभिवादन भाषण में कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर है, उन्होंने आगाह किया कि कुछ स्वार्थी शिक्षकों द्वारा अधिकारियों की चापलूसी और चाटुकारिता की जा रही है जोकि शिक्षक सम्मान और गरिमा के खिलाफ है, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास कुशवाहा तथा संतोष कुमार दुबे ने विधायक जी के समक्ष शिक्षकों की समस्याओं को भी बताया, इस दौरान योगेंद्र सिंह, शैलेंद्र शर्मा, ढुनमुन दूबे, दयाशंकर यादव, वैजनाथ चौरसिया, इजहार अली, रामपाल चौधरी, चंद्रभान त्रिपाठी, जय बहादुर, हैदर अली, अनिल कुमार यादव, श्रीकांत राय, शंभूनाथ गुप्ता, शमशेर यादव, लोकपति सिंह, कमलेश कुमार, अवधेश सिंह, अमित श्रीवास्तव, जयराम यादव, गिरीश चौधरी, शिवाश्रय, मनोज सिंह, अश्वनी कुमार, आसिफ अली,अमित सिंह, आवेग शर्मा, स्पर्श वर्मा, राज वरुण, कुलदीप चौधरी, विनोद सिंह, आलोक तिवारी समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन हृदय नारायण मिश्रा ने किया, तथा अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया ।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश