रिपोर्ट-अरविन्द कुमार
कुशीनगर।आगामी विधान सभा निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं विधान सभा निर्वाचन- 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के प्रति शासन एवं प्रशासन की कटिबध्दता तथा आम जनमानस में सुरक्षा एवं विश्वास सुनिश्चित करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा लगभग 50 अपराधियों के विरुध्द गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है तथा अन्य अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुध्द गुण्डा एक्ट/ जिलाबदर कराने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी व हल्का प्रभारी तथा समस्त बीपीओ को निर्देशित किया गया है कि आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित/भौतिक रुप से सत्यापित कर नियमानुसार अधिक से अधिक प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुध्द ऐसी निरोधात्मक कार्यवाही न की जाय।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।