कुशीनगर।कप्तानगंज तहसील क्षेत्र में नहरों की हो रही सिल्ट सफाई कार्य का शुक्रवार को एसडीएम कल्पना जयसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सिल्ट-सफाई कार्य में तेजी लाने और नहरों की पटरी पर रखे गए सिल्ट को हटाने का दिया निर्देश
एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा कि गेहूं की बुआई के 21 दिन बाद फसल को सिंचाई की जरूरत होती है। इसके पहले हर हाल में नहरों में पानी आना जरूरी है। इसलिए नहरों के सिल्ट की सफाई का कार्य में विभागीय अधिकारी लाएं और सिल्ट सफाई कर नहर की पटरी पर रखे गए सिल्ट को जल्द हटवाएं। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के नरायनपुर रजवाहा, कप्तानगंज रजवाहा, मथौली माइनर, पटखौली माइनर, मंसूरगंज रजवाहा आदि का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया। इस दौरान सहायक अभियंता सिंचाई खंड गोरखपुर रितेश कुमार, सहायक अभियंता आदित्य कुमार, अवर अभियंता कृष्ण मुरारी गुप्ता, धनंजय कुमार, दयाराम पासवान, मार्कंडेय गुप्ता, राहुल दीक्षित, आशुतोष कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने नहरों के पटरी पर सिल्ट की सफाई करने का दिया निर्देश



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं