रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो बजट पर प्राकृतिक खेती पर गुजरात में हो रहे सम्मेलनों को कृषि रक्षा इकाई तत्वाधान में खड्डा ब्लाक परिसर में क्षेत्र से आए 207 किसानों ने उनके उद्बोधन को सुनकर जैविक खेती के विषय में जानकारीयां ली बताते चलें कि प्री वाइब्रेंट गुजरात समिट 2021 में शिरकत कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरो बजट पर प्राकृतिक खेती कैसे करें का उल्लेख कर किसानों की आय कैसे दूनी होगी पर विस्तृत चर्चा कर पूरे देश भर के किसानों को ब्लॉक स्तर पर एलईडी लगाकर किसानों को जागरूक किया गया जिसमें एडीओए जी प्रदीप कुमार चौहान की भूमिका महत्वपूर्ण रही। एडी ओए जी को सहयोग करने में कृषि रक्षा इकाई खड्डा के रोशन लाल, अशोक कुमार पटेल, उमेश प्रसाद, शंभू कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार चौहान, सूर्य प्रताप, कैलाश कुशवाहा कर्मचारी गणों के साथ किसान मुंद्रिका, शीतल प्रसाद, अतुल तिवारी, सुप्रियमय मालवीय, शत्रुजीत शाही, मनोज कुमार सिंह, शिव वचन, रामआधार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।
खड्डा ब्लाक परिसर में क्षेत्र से आए 207 किसानों ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनकर किसानों को जागरूक किया गया



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि