रिपोर्टर/अमित मिश्रा
                खड्डा, कुशीनगर। स्थानीय छितौनी इण्टर कॉलेज में स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माo प्रधानमंत्री जी को संबोधित पोस्टकार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 500 छात्र/छात्राओं ने ‘वर्ष 2047 में हमारे सपनों का भारत कैसा होगा? एवं”स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक” विषय पर अपने विचार लिखे।  प्रतियोगिता प्रधानाचार्य सुशील कुमार के नेतृत्व में एवं विभागीय पर्यवेक्षक अभिजीत पांडेय पोस्टमॉस्टर रामपुरजंगल के उपस्थिति में सम्पन्न हुई। पोस्टकार्ड लेखन में सोनाली गुप्ता,संदेश शर्मा,अमरनाथ शर्मा,साहिल शर्मा,रवि कुशवाहा,आशीष शर्मा, मनीषा कुशवाहा, अंजली यादव,राजवेद्र कुशवाहा,हिमांशु कुशवाहा के श्रेष्ठ 10 पोस्टकार्ड को माo प्रधानमंत्री जी के अवलोकनार्थ माo प्रधानमंत्री कार्यालय को ईमेल से प्रेषित कर दिया गया है।  इस दौरान विद्यालय के प्रवक्ता उदय शुक्ल,उप प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह, अध्यापक आदर्श कुमार तिवारी, गुलाब चंद, नरेंद्र प्रसाद, आलोक राजन लिपिक ,जितेंद्र यादव, शिक्षक महंथ मिश्र, प्रभात मल्ल,विजय कुशवाहा,भरत यादव, गुलाब गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, श्याम सुंदर चौधरी, विवेकानंद यादव, संजीव सिंह, दिनेश यादव,कमरुद्दीन अली अंसारी, श्रवण कुशवाहा, मुक्तिनाथ कुशवाहा, रीना देवी, सरोज भारती, गोल्डी,दिलीप आदि उपस्थित रहे।
                            
                        
	                    

                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं