मरीजो को लेना पड़ता है प्राइवेट वाहन का सहारा
सुजौली,बहराइच । तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक वर्ष से जर्जर हालत में एंबुलेंस जिम्मेदारों के द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों से बात करने पर सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन एंबुलेंस की सिर्फ मरम्मत करवा दी जाती है जिसके कारण एम्बुलेंस फिर बिगड़ जाती है। इस मामले में कोई मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायत की गई थी तो उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन ही दियाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत लगभग चालीस हजार ग्रामीण है।जिनको काफी समस्याओं का सामना करता पड़ता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्याओं पर ध्यान नही दिया जाता है।ग्रामीणों के मुताबिक जंगल क्षेत्र होने के कारण आए दिन हिंसक जानवरों का हमला होता रहता है जिसके कारण ज्यादातर मामलों में एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है लेकिन एंबुलेंस की जर्जर हालत के कारण एंबुलेंस नहीं मिल पाती है जिसके कारण मरीजों को प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ता है कई बार एंबुलेंस मरीजों को ले जाते समय जंगल में खराब हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक एंबुलेंस बदली नहीं गई है कई बार एंबुलेंस के लिए मरीजों को मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस आने का इंतजार करना पड़ता है


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं