लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया का समर्थन करता हूं: कुलदीप पाण्डेय युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष
गोरखपुर! स्वतंत्र भारत वर्ष के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया बन्धुओं को भाजपा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी द्वारा अपशब्द बोलकर,मारने के लिए धमकी जैसे अपमानित करने वाले वर्ताव पर मैं घोर निन्दा करता हू.
भाजपा कि केन्द्र व राज्य सरकार शिघ्र अतिशिघ्र बड़बोले बोल व अपशब्दों का प्रयोग करने वाले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा लेकर पद से मुक्त कर इनके खिलाफ कठोर से कठोर करें।
मीडिया बंधुओं ने ऐसे कई नेताओं को अपने चैनलों के माध्यम से प्रसिद्धि दिलाई है इसको भूलना नहीं चाहिए, पत्रकार बंधुओं का आज के समय में सामाजिक दृष्टिकोण से जीवन के प्रत्येक पथ पर अहम भूमिका रही है। इनका सम्मान के जगह अपमान लोकतंत्र नहीं बर्दाश्त करेगा। समाज के सभी सकारात्मक व नकारात्मक खबरों को आईना कि तरह प्रत्यक्ष रूप से समाज तक प्रदर्शित करता है
लोकतंत्र की कंधा व निष्पक्षता का आवाज होता है मीडिया तन्त्र, जिसका हम सभी भारतवासी पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।