Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पांच लाख एकहत्तर हजार से बना सामुदायिक शौचालय के बाहर का फर्स हुआ ध्वस्त

Spread the love

रिपोर्ट-दिलीप कुमार भारती

पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था निर्माण

कुशीनगर। ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा परसिया में वित्तीय सत्र 2020-2021मे बना सामुदायिक शौचालय के बाहर का फर्स हुआ।


ध्वस्त सवाल अब यह उठता है की सरकार लाखो करोडो खर्च करती है ग्राम सभा के बिकास के लिए लेकिन अधिकारीयों ग्राम प्रधान द्वारा धन का बटवारा कर लेते है और थोड़ी ही धन मे कार्य कराया जाता है केवल बनवाकर जनता को दिखा दिया जाता है की सरकार द्वारा सुबिधा जनता तक दी जा रही है और वह एक साल भी सही से टिक नहीं पाता है उस कार्य की पोल खुल जाने के बाद भी इसपे किसी अधिकारी कर्मचारी का ध्यान नहीं पहुंचता है ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान के ऊपर कामों को जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए,कि भविष्य सरकार चाहे जितना हो तंग कर ले लेकिन ग्राम प्रधान अपने कर्मों से बाज आने वाले नहीं हैं एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम सामुदायिक शौचालय बनवा कर जनता की भलाई सोचती है वही ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा
मिलीभगत से सरकार के धन को दुरुपयोग कर अपने घर के कामकाज में लगाया जाता है मसला एक बार कि नहीं है नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के अंतर्गत ब्लाक कर्मचारियों की लापरवाही से आए दिन होती है ग्रामीणों की दिक्कत और कोई शिकायत करने के लिए ब्लॉक पर जाते है तो मौके पर नहीं मिलते हैं खंड विकास अधिकारी और सचिव अधिकारियो की कुर्सी रहती है खाली तो कैसे होगा ग्रामीणों का विकास कहीं शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार तो कहीं आवास के मामले में भ्रष्टाचार

[horizontal_news]
Right Menu Icon