Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

Spread the love

एसपी के निर्देशन में “राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता माह” के अंतर्गत थानाक्षेत्र महुली में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

 

 

 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता माह” के अंतर्गत थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत नाथनगर में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जयप्रकाश चौबे द्वारा मौजूद लोगों को बताया गया कि अज्ञात लिंक, कॉल, ईमेल, लॉटरी या क्यूआर कोड स्कैन करने जैसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें । किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन अपराध की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें अथवा पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें, साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे अपने बैंक विवरण, ओटीपी, पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें और सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें । इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है साथ ही महिला / बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनके समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया । इस दौरान थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय उ0नि0 रमेश यादव, का0 रामप्रवेश मद्धेशिया, का0 धीरेन्द्र कुमार साइबर क्राइम थाना सहित महुली पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता माह के तहत साइबर अपराधों से बचाव हेतु जनपद में किया गया जागरूकता अभियान ।

पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर के निर्देशन में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।

जनपद संत कबीर नगर पुलिस द्वारा नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति किया गया जागरूक ।

साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व पोर्टल cybercrime.gov.in की जानकारी देकर की गई जागरूकता

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता माह में पुलिस का साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रभावी रूप से संचालित ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon