
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर।
भिटहा गांव में शिक्षा जगत के महामना स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की सातवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल भर से उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि चतुर्वेदी न केवल शिक्षा जगत बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी एक मसीहा के रूप में याद किए जाते हैं।दलीय सीमाएं टूटीं, सबने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता ने पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में लोगों की भारी भीड़ ने स्व. चतुर्वेदी के प्रति अपनी गहरी आस्था और सम्मान प्रकट किया।वस्त्र व धनराशि का वितरण ।पुण्यतिथि पर चतुर्वेदी परिवार ने समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र की सैकड़ों गरीब महिलाओं को अंगवस्त्र और नकद धनराशि का वितरण किया। परिवार की मुखिया ने अपनी बहुओं सविता चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी के साथ मिलकर दान का कार्य संपन्न कराया। जब श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा परिवार स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र के सामने पहुंचा तो भावनाएं उमड़ पड़ीं। डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, जनार्दन चतुर्वेदी, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी समेत उनकी माता और बहुएं सविता व शिखा चतुर्वेदी भी फफक पड़े। उपस्थित जनसमूह भी इस भावुक पल में गमगीन हो उठा। इस अवसर पर पूर्व सदर विधायक जय चौबे, डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी व रत्नेश चतुर्वेदी ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रमुख उपस्थित डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी,राकेश चतुर्वेदी,पूर्व सदर विधायक जय चौबे,रत्नेश चतुर्वेदी,जनार्दन चतुर्वेदी,अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी,राजन चतुर्वेदी,रजत चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी,शिखा चतुर्वेदी ,श्रद्धांजलि सभा में उमड़े जनसैलाब ने यह संदेश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले स्व. पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी आज भी जन-जन के हृदय में बसते हैं।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि