नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस परमानंद झा व उप प्रधानमंत्री प्रकाश मानसिंह के हाथों मिला सम्मान
सार्क प्राइड अवार्ड, विद्या वाचस्पति अवार्ड मिलना बहुत ही गौरवशाली पल -पी एन पांडेय

मेंहदावल,संत कबीर नगर। स्वतंत्र पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अतुल्य भारत चेतना,स्वतंत्र पत्रकार विजन,बहुजन प्रेरणा,मानवाधिकार समेत 12 समाचार पत्रों के प्रबंध संपादक पी एन पांडेय को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस परमानंद झा व नेपाल के उपप्रधानमंत्री प्रकाश मानसिंह
के हाथों नेपाल के काठमांडू में सार्क प्राइड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह नेपाल राष्ट्र के काठमांडू स्थित पगोड़ा होटल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया।समारोह की अध्यक्षता नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस परमानंद झा ने किया जबकि नेपाल के उप प्रधानमंत्री प्रकाश मानसिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।प्रबंध संपादक पी एन पांडेय ने स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से समाज में जागरूकता, नैतिक मूल्यों व शासन द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया। पी एन पांडेय के नेतृत्व में स्वतंत्र पत्रकार विजन व अतुल्य भारत चेतना ने निष्पक्ष समाचार और सृजनात्मक पत्रकारिता का उदाहरण स्थापित किया।प्रबंध संपादक पी एन पांडेय इसके पूर्व में भी नेपाल के लुंबनी में,बिहार के राजगीर में,देश की राजधानी दिल्ली में व देश के विभिन्न राज्यों में सम्मान प्राप्त कर चुके है।प्रबंध संपादक पी एन पांडेय ने कहा की इस उपलब्धि का श्रेय धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि मानद कुलपति संत डा.सौरभ पांडेय का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।
सार्क प्राइड अवार्ड 2025 से सम्मानित होने की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल देखने को मिले हर कोई प्रबंध संपादक पी एन पांडेय को दूरभाष के माध्यम से बधाई देने लगे।बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से विधायक अनिल त्रिपाठी,सपा नेत्री प्रिया पाठक,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी,अखिल भारतीय पत्रकार महासभा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार धुरिया,शैलेश सिंह राजन, तारेश सिंह,पूरन सिंह,प्रदीप वर्मा,सुनील श्रीवास्तव,चंदन बरनवाल,आलोक बरनवाल,रियाज अहमद,राहुल यादव,सुनील अग्रहरी,प्रमुख प्रतिनिधि बसंत त्रिपाठी,सूरज त्रिपाठी,अजय त्रिपाठी,शंकर सहाय,शैलेंद्र सिंह,अनूप अग्रहरी,धर्मेंद्र सिंह मुन्ना समेत विभिन्न सामाजिक,राजनैतिक संगठनों व पत्रकार साथियों ने बधाई दी।
प्रबंध संपादक पी एन पांडेय ने कहा की पत्रकारिता व सामाजिक कार्यों को यह सम्मान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सरजमीं पर मिला हैं।यह पल बहुत ही गौरव शाली पल हैं।आप सभी के द्वारा दिए गए अपार सम्मान के लिए आजीवन ऋणी रहूंगा।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि