रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
महुली , संत कबीर नगर । महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलान निवासी आईटीबीपी के जवान की बस्ती क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में  मौत हो गई।

बिडहर घाट पर बुधवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संगीन के साए में दिन में 11:00 बजे के लगभग बिडहर घाट पर संपन्न हुआ 11 वर्ष बेटे शशांक ने पिता को मुख्य अग्नि दी ।

इस दौरान माहौल काफी गमगीन रहा अंतिम संस्कार में आइटीबीपी प्रयागराज के जवान ने उन्हें अंतिम संस्कार के पूर्व बिडहर घाट पर सशस्त्र सलामी दी।

 इस अवसर पर आइटीबीपी बटालियन 18 प्रयागराज के एस आई धीरेंद्र सिंह ,हवलदार धुले घोष ,मनीष पांडे ,कांस्टेबल संदीप मस्तवाल, विकास कुमार, अरुण कुमार ,मंटू कुमार ,अभिमन्यु कुमार ,मोहम्मद निहाल ,आलम ,अवनीश कुमार ,ईश्वर सिंह , महुली थाना के नायब दरोगा सोमनाथ मिश्रा ,अरविंद यादव ,सुनील सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं