
संत कबीर नगर/मेहदावल । मेहदावल ब्लाक में तैनात बोरिंग टेक्नीशियन बटोही प्रसाद एवं एडीओ पंचायत राजेश कुमार पांडे के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में आज मेहदावल ब्लाक सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा सेवानिवृत हुए बोरिंग टेक्नीशियन बटोही प्रसाद एवं एडियो पंचायत राजेश कुमार पांडे को माला पहनकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

इस दौरान विधायक अनिल त्रिपाठी ने बोरिंग टेक्नीशियन भटोही प्रसाद एवं एडियो पंचायत राजेश कुमार पांडे के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घ आयु की कामना के साथ शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव रवि वत्स एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीयों ,ग्राम प्रधानों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बोरिंग टेक्नीशियन बटोही प्रसाद एवं एडियो पंचायत राजेश कुमार पांडे को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया । इस दौरान बोरिंग टेक्नीशियन बटोही प्रसाद तथा एडियो पंचायत राजेश कुमार पांडे ने समारोह में उपस्थित विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी सहित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जो प्रेम, स्नेह और सम्मान हमें दिया है इसे जीवन भर भुला नहीं पाएंगे । इस दौरान सचिव संजय कुमार, गृजेश कुमार यादव, नेहा सिंह, अभिनव रवि वत्स, रजनीश गौड़, शैलेन्द्र कुमार यादव, सरमदखान, अलाउद्दीन, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गौतम, चंद्रप्रकाश सहित अनेको ग्राम प्रधान तथा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि