रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर।
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलान में मंगलवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। कार्यकारिणी की बैठक में 11 में से 7 सदस्य मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर आवास योजना में कमीशनखोरी करने और गांव के विकास को बाधित करने का आरोप लगाया। 15 दिनो के भीतर पुनः कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी।
ग्राम पंचायत कलान के कुरसुरी में स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान नीलम सिंह की अध्यक्षता और एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी के पर्यवेक्षण में कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। बैठक में सदस्यों के साथ ही सैकड़ों ग्रामीण भी पहुंच गए। बैठक के दौरान कुछ ग्रामीणों ने ने रोजगार सेवक पर आवास के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया गया साथ ही कुछ ग्रामीणों ने अपनी अनैतिक गतिविधियों के सहारे गांव के विकास को अवरुद्ध करने का भी आरोप लगाया। एडीओ पंचायत ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान नीलम सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई कार्यकारिणी की बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य अंकिता सिंह, बनारसी, बृजमाला, सरस्वती देवी, तारा देवी और इद्रीश ही मौजूद रहे। 11 में से सिर्फ 7 सदस्यों के ही बैठक में पहुंचने के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका। जिसके चलते पर्यवेक्षणीय अधिकारी एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी ने बैठक स्थगित करने की घोषणा करते हुए 15 दिवस के भीतर फिर से कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव प्रशांत यादव, सतीश कुशवाहा, तकनीकी सहायक जेके गुप्ता, संदीप शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन सिंह, रोजगार सेवक राम रूप सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा