संत कबीर नगर – जिले के नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ़ बखिरा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समय से पहले ही बंद हो जाता है ।जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज काफी परेशान होकर लौट जाते हैं । जबकि इस समय अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सुनिश्चित है । ऐसे में जिम्मेदारों के घोर लापरवाही के कारण अस्पताल दिन में कभी 2:00 बजे तो कभी 3:00 बजे ही बंद हो जाता है, जिससे इलाज कराने आए लोग निराश होकर लौट जाते हैं। लेवर रूम में स्टाफ नर्स प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रहीं ।
इस संबंध में सीएमओ संत कबीर नगर रामानुज कनौजिया से सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि निर्धारित समय से पहले यदि अस्पताल बंद करके डॉक्टर चले गए हैं तो उनसे इसका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तथा नियमानुसार और भी कार्रवाई की जाएगी ।
समय से पहले बंद हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा, मरिज हल्कान !



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा